Chhattisgarh

उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने हमर क्लीनिक और ओपन जिम का किया लोकार्पण

TS baba

Raipur/सरगुजा, 19 सितंबर . उपChief Minister टीएस सिंहदेव ने आज Tuesday को सरगुजा जिले के अम्बिकापुर निगम क्षेत्र के नमनाकलां वार्ड में हमर क्लीनिक का लोकार्पण किया. उन्होेंने इस मौके पर पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर के उद्यान में ओपन जिम का भी लोकार्पण किया.

लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खुले क्षेत्र में हरियाली का विकास होते देख प्रसन्नता हो रही है. इस उद्यान को इस प्रकार से विकसित किया गया है, ताकि लोग इस उद्यान को देख इसी प्रकार के नए उद्यान के निर्माण के लिये प्रेरित हो सके. सिंहदेव ने नगरवासियों से कहा कि उद्यान के विकास के लिए हर संभव मदद की जाएगी.

  दंतेवाड़ा : ककाड़ी-नहाड़ी मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर

उल्लेखनीय है कि हमर क्लीनिक के विस्तारित भवन के एक हिस्से में होम्योपैथी और एक हिस्से में एलोपैथिक पद्धति से इलाज होगा. इस क्लीनिक में दोनों पद्धतियों से इलाज के लिए चिकित्सक सहित 8 स्टॉफ की नियुक्ति हुई है. ऐलोपैथिक पद्वति से इलाज प्राप्त करने वाले मरीजों के लिए 40 प्रकार की जांच इस क्लीनिक में होगी. साथ ही 100 से अधिक प्रकार की दवाइयां भी मुफ्त दी जाएगी.

  महिला एव बाल विकास परियोजना कार्यालय में अधिकारी नदारत,नियुक्ति से लेकर कार्यालय कार्य प्रभावित

इस दौरान औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधी और पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य तथा नगरवासी उपस्थित थे.

/ गायत्री प्रसाद

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds