
खूंटी, 14 सितंबर . खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ के अंगराबारी कतारी मोड़ के पास Thursday को अज्ञात वाहन की ठोकर से विक्षिप्त किशोर की मौत हो गई. उसकी पहचान ओकड़ा पंचायत के गुटूटोली गांव के थोफिल भेंगरा के 13 वर्षीय पुत्र सूरज भेंगरा के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर तोरपा Police ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया.
घटना के बारे में मृतक की मां ने बताया कि सूरज की दिमागी हालात ठीक नही थी. जब वह तीन साल का था, उसकी तबीयत अचानक खराब हो गयी थी. इसके बाद से ही उसकी दिमागी हालात खराब होने लगी थी. वह घर छोड़ कर इधर-उधर भागने लगता था. किसी अजनबी को देखते ही वह सहम जाता था. इस कारण सूरज को पिछले पांच वर्षों से घर में ही लोहे की जंजीर से बांध कर रखा जाता था. बीच-बीच मे स्वजनों की देख-रेख में घूमने के लिए उसे छोड़ दिया जाता था. Tuesday की शाम लगभग छह बजे बंधन से छूटकर वह घर से भाग गया था. रात भर स्वजन उसे खोजते रहे लेकिन नहीं मिल पाया था. Thursday सुबह किसी ने जानकारी दी कि सूरज की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है.
/ अनिल/चंद्र प्रकाश
