
रायगढ़, 18 सितंबर . घरघोडा के सरस्वती शिशु मंदिर में प्रदेशस्तरीय परिवर्तन यात्रा को लेकर Monday को आवश्यक बैठक आयोजित किया गया. कल जशपुर से आरंभ इस परिवर्तन यात्रा का नेतृत्व Chhattisgarh विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल कर रहे हैं. यह यात्रा 21 सितंबर की दोपहर को Korba जिले के तरफ से हाटी होते हुए घरघोड़ा, तमनार, रायगढ़, चपले, बायंग होते हुए सक्ती जिले में प्रवेश करेगी.
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरुपाल सिंह भल्ला ने बताया कि, इस यात्रा से इस बार आमजनता और कार्यकर्ताओं के संयुक्त प्रयास से भूपेश के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार दोबारा सत्ता में नहीं आने वाली है. उनका भ्रष्टाचार आज Chhattisgarh को कई साल पीछे धकेल दिया है और आम जनता के बीच भूपेश की लोकप्रियता का आलम यह है कि अब जनता उसे भूपेश ना कहकर ठगेश कहने लगी है. यात्रा जब धर्मजयगढ़ के हाटी क्षेत्र से रायगढ़ जिले में प्रवेश करे तो इस यात्रा में शामिल लोगों का भव्य स्वागत किया जाए और इस दौरान कुछ जगह सभाएं भी होगी. बैठक में भाजपा जिला महामंत्री अरुण धर दीवान, भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आलोक सिंह, नरेश पंडा, जिला मंत्री जनेश्वर मिश्रा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शिशु सिन्हा, वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह ठाकुर, धर्मजयगढ़ मंडल अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव सहित विधानसभा के सभी वरिष्ठ नेता एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
/रघुवीर प्रधान
