Maharashtra

अलग-अलग विचारधाराएं लेकिन हम एक साथ: उद्धव ठाकरे

अलग-अलग विचारधाराएं लेकिन हम एक साथ: उद्धव ठाकरे

Mumbai , 30 अगस्त . शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम सभी दलों की विचारधाराएं अलग-अलग हैं. इसके बाद भी हम सभी एक साथ हैं. हमारी एकता की वजह से ही Central Governmentने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दौ सौ रुपये कम करना पड़ा है. अगर हमारी एकता इसी तरह बनी रही, तो Central Governmentमुफ्त में रसोई सिलेंडर देगी.

  नासिक: कार-कंटेनर की टक्कर में 4 लोगों की मौके पर मौत

पूर्व Chief Minister उद्धव ठाकरे Wednesday शाम को Mumbai में इंडिया आघाड़ी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में ठाकरे ने कहा कि इंडिया आघाड़ी की बैठक की वजह से Central Governmentने रक्षाबंधन के अवसर पर रसोई गैस की कीमतों 200 रुपये कम की है. पिछले नौ सालों से रक्षाबंधन के त्यौहार पर Central Governmentने यह फैसला नहीं किया था. यह फैसला इंडिया आघाड़ी के मजबूत होने के बाद लिया गया है. अगर इंडिया आघाड़ी इसी तरह मजबूत होती रही, तो Central Governmentगैस की कीमतों को शून्य पर ला देगी. यह सब इंडिया आघाड़ी की बढ़त का नतीजा है.

  भिवंडी में तेल टैंकर में आग लगने से हाईवे जाम, कोई हताहत नहीं

कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि Karnataka में इंडिया आघाड़ी ने 26 दलों के नेता शामिल हुए थे. जबकि Mumbai में होने वाली इंडिया आघाड़ी की बैठक में 28 दलों के नेता शामिल होंगे. मौके पर शरद पवार ने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार का सिर्फ आरोप लगाती है. भाजपा को चाहिए कि भ्रष्टाचार की सही मायने में जांच कराए और इसके जांच परिणाम लोगों तक सार्वजनिक करें. सिर्फ आरोप लगाना पर्याप्त नहीं है.

  गिरगांव में मौसम शेड का हिस्सा गिरने से मची अफरा-तफरी

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds