
-Gujarat आदिजाति सलाहकार परिषद का पुनर्गठन
Gandhinagar , 23 अगस्त . आदिजाति विकास विभाग द्वारा Gujarat आदिजाति सलाहकार परिषद का पुनर्गठन किया गया है. Chief Minister भूपेंद्र पटेल इस सलाहकार परिषद के पदेन अध्यक्ष होंगे, जबकि उपाध्यक्ष के रूप में आदिजाति विकास मंत्री डॉ. कुबेरभाई डिंडोर तथा सह उपाध्यक्ष के तौर पर आदिजाति विकास राज्य मंत्री कुंवरजीभाई हलपति होंगे.
इसके अलावा आदिजाति सलाहकार परिषद में विधायक पी.सी. बरंडा, निमिषाबेन सुथार, रमेशभाई कटारा, शैलेषभाई एस. भाभोर, कनैयालाल बी. किशोरी, महेन्द्रभाई आर. भाभोर, राजेन्द्रसिंह एम. राठवा, जयंतीभाई एस. राठवा, अभेसिंह एम. तड़वी, डॉ. दर्शना सी. देशमुख (वसावा), मोहनभाई डी. ढोडिया, डॉ. जयरामभाई सी. गामित, अनंतकुमार एच. पटेल, अरविंद सी. पटेल तथा जीतूभाई एच. चौधरी सहित कुल 18 सदस्यों को शामिल किया गया है. आदिजाति विकास विभाग, Gandhinagar की विज्ञप्ति के अनुसार Gujarat विधानसभा द्वारा चुने गए सदस्यों का कार्यकाल उनके विधानसभा में बने रहने तक होगा.
/बिनोद
