बुरहानपुर (Burhanpur) . म.प्र. मीडिया (Media) संघ भोपाल (Bhopal) के द्वारा 22 फरवरी को भोपाल (Bhopal) में एक प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस में वन जल पर्यावरण संरक्षण एंव आवास विकास में भूमिका पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस परिचर्चा में प्रदेश भर से आए पत्रकारों ने अपने विचार रखते हुए इस में भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता छतरपुर की श्रीकृष्णा युनिर्वसिटी के कुलपति डॉ अनिल कुमार धनकट ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर समाज के विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थानों को उनके कार्य के लिए सम्मानित किया गया. यह पहला अवसर है जब कि पत्रकार संस्थान ने जलवंत शील मुद्दे वन पर्यावरण और सरंक्षण को लेकर परिचर्चा आयोजित की म.प्र. मीडिया (Media) संघ की प्रदेश ईकाइ के इस आयोजन में प्रदेश के सदस्यों ने पहुंच कर इस में सहभागीता निभाई. प्रदेश ईकाइ के द्वारा जहां समाज के विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशष्टी पत्र देकर सम्मानित किया गय.
वहीं पत्रकारीता के क्षेत्र में उत्कृष्ट समाचारों के संकलन को लेकर अपने सदस्यों को भी सम्मानित किया गया इस कडी में छतरपुर रीवा हरदा जबलपुर (Jabalpur)खंडवा बुरहानपुर (Burhanpur) के साथ खंडवा के रिजवान अंसारी प्रदेश उपाध्यक्ष, मनीष गुप्ता को भी उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशष्टी पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्य के मुख्य संरक्षक एंव प्रदेश अध्यक्ष जयवंत ठाकरे ने प्रदेश भर से आए सभी सम्मानीय सदस्यों का फूल हार से स्वागत कर संगठन को और अधिक मजबूत करने की अपील सभी से की. इस अवसर पर खंडवा बुरहानपुर (Burhanpur) से पहुंचे पत्रकारों ने म.प्र. मीडिया (Media) संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयवंत ठाकरे को पुष्प कुंज देकर उनका सम्मान भी किया.