Chhattisgarh

जांजगीर : निरूद्ध बच्चों के सत्यापन के लिए जिला जेल समिति ने किया जिला जेल खोखरा एवं उप जेल सक्ती का निरीक्षण

District Jail Committee inspected District Jail Khokhra
District Jail Committee inspected District Jail Khokhra
District Jail Committee inspected District Jail Khokhra
District Jail Committee inspected District Jail Khokhra

Korba /जांजगीर–चांपा,16 सितम्बर . सर्वोच्च न्यायालय के मार्ग दर्शन के अनुक्रम में जेलों में निरुद्ध बच्चों के सत्यापन के लिए जिला जेल समिति द्वारा जिला जेल खोखरा एवं उप जेल सक्ती का निरीक्षण किया गया. सभी बैरकों में समस्त बंदियों से उम्र संबंधी जानकारी लिये गये, जहां 02 बच्चों की उम्र विधि के उल्लंघन करने वाले किशोर के रूप में संदेहास्पद पाये गये जिनका उम्र सत्यापन कराया जाना है. कुछ बंदियों द्वारा अवगत कराया गया कि उनके निवास स्थान में बच्चों का पालन-पोषण एवं देखरेख करने हेतु कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं है. वह स्वयं व उसकी पत्नी जेल में निरूद्ध है. ऐसे बंदियों के बच्चों की सूची तैयार की गई, जिसे बाल कल्याण समिति के माध्यम से संस्थागत संरक्षण प्रदान किया जावेगा.

  रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को फ्री हाई स्पीड इन्टरनेट सुविधा

जेल के कर्मचारियों को निरीक्षण समिति द्वारा अवगत कराया गया कि जेलों में प्रवेश देते समय बंदी 18 वर्ष से कम के प्रतीत होने की स्थिति में या उम्र के प्रति संदेहास्पद होने के स्थिति में समिति के सदस्यों को तत्काल सूचना दी जाये ताकि समिति द्वारा उम्र सत्यापन के पश्चात किशोरों को संप्रेषण गृह में संरक्षण की प्रारंभिक कार्यवाही की जा सके. निरीक्षण के दौरान जिला जेल निरीक्षण समिति के सदस्य जिला बाल संरक्षण इकाई जिला जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) से गजेन्द्र सिंह जायसवाल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी सु पूजा तिवारी, संरक्षण अधिकारी (गैर संस्थागत देखरेख) श्रीमती संतोषी वैष्णव सामाजिक कार्यकर्ता, हर्षवर्धन सिंह -सामाजिक कार्यकर्ता,जेल अधीक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

  जगदलपुर : प्रधानमंत्री की सभा के पहले एसपीजी पहुंची बस्तर, सभा स्थल का किया निरीक्षण

/ हरिश तिवारी

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds