कुशीनगर (Kushinagar) . कुशीनगर (Kushinagar) के डीएम एस राज लिंगम के पास अवैध कब्जा हटाने के लिए एक कानूनगो द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत पहुंची तो डीएम ने तमकुहीराज क्षेत्र के इस कानूनगो को फोन पर शिकायतकर्ता की बात सुनाते हुए कहा कि अवैध कब्जा दो दिन में हट जाना चाहिए. इसके लिए जो तुमने 25 हजार रुपये मांगे हैं, वह आकर मुझसे ले जाना. डीएम की यह बात सुनते ही कानूनगो फोन पर डीएम से अपनी सफाई में कुछ न कह सके. अपनी बात कहने के बाद डीएम ने फोन काट दिया.
डीएम एस राज लिंगम अपने दफ्तर में जनता दर्शन में बैठे थे. उनके पास तमकुही राज तहसील के गुरवलिया निवासी रामायन कुशवाहा पहुंचे और बताया कि उनकी जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है. तहसील प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बाद भी कब्जा नहीं हटा है. कानूनगो से मिलने पर उन्होंने पांच लोगों की टीम के लिए 25 हजार रुपये की मांग की है. डीएम ने कहा कि तुम घूस लेते समय उसे पकड़वा दो. मैं तुम्हारी मदद करूंगा, लेकिन शिकायतकर्ता ने मना कर दिया. इसके बाद डीएम ने कानूनगो को फोन लगा दिया. इसके कुछ देर बाद एसडीएम ने 15 जनवरी को मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा हटाने का निर्देश जारी कर दिया. इस संबंध में कानूनगो मार्कंडेय मणि का कहना है कि 30 दिसंबर तक कोरोना काल के कारण हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई स्थगित थी. अब 15 जनवरी को हर हाल में कब्जा हटा दिया जाएगा.