Bihar

डीएम ने जनता के दरबार में 41 लंबित मामलों में की सुनवाई

जनता दरबार में मामले की सुनवाई करते डीएम

बिहारशरीफ 18 सितम्बर .जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने Monday को हरदेव भवन सभागार में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक किया.जनता के दरबार में Chief Minister कार्यक्रम से संबंधित जिला में अद्यतन 91 मामलों को निष्पादित किया गया है.

अगस्त-सितंबर में प्राप्त अद्यतन 41 मामले लंबित पाए गए. सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को सभी लंबित मामलों में विभागीय प्रावधान के अनुरूप एक सप्ताह के अंतर्गत कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए कार्रवाई प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया.

  दिनकर भवन में दिनकर रचित महाकाव्य ”रश्मिरथी” का नाट्य मंचन

न्यायालय से संबंधित लंबित वादों में स-समय तथ्य विवरणी दायर करने का निर्देश दिया गया. मानवाधिकार आयोग से संबंधित लंबित वादों में भी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है.विधानसभा एवं विधान परिषद से संबंधित प्रश्नों का उत्तर स-समय प्रेषित करने का निदेश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है.

  शराब माफिया को आठ वर्ष की सजा

जिलाधिकारी के दैनिक जनता दरबार से संबंधित मामलों में से अद्यतन 174 लंबित मामलों में निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कार्रवाई प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया.जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को विभिन्न स्रोतों से प्राप्त परिवाद पत्रों में उच्च प्राथमिकता देते हुए मामलों का स-समय निष्पादन एवं अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है.

  कुश्ती प्रतियोगिता में लगातार दसवीं बार नेशनल कोच बने हरेंद्र सिंह मेजर

/ प्रमोद

/गोविन्द

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds