जबलपुर, 23 फरवरी . रांझी पुलिस (Police) ने कल रात मेजर किराना स्टोर के पीछे नशीले इंजेक्शन बेच रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 नग नशीले इंजेक्शन और 15 डिस्पोजल सिरिंज जब्त कर लिया है. पुलिस (Police) ने दोनों आरोपियों के खिलाफ ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
रांझी प्रभारी आरके मालवीय ने बताया कि गणेशगंज स्कूल के पास रांझी निवासी 50 वर्षीय गेंदालाल चौधरी और श्याम किराना के पास घमापुर निवासी 34 वर्षीय गोलू उर्फ राहुल मिश्रा गत रात मेजर किराना के पीछे नशीले इंजेक्शन बेच रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 फैनेरामाईन मैलेट इंजेक्शन आई एविल 10 एमएल वाले, लीजेसिक इंजेक्शन 2 एमएल वाले, 15 डिस्पोजल सिरिंज जब्त कर लिया है.
पुलिस (Police) ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 328 एवं 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट एवं 18 सी औषधि एवं प्रशासन अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है.