जबलपुर, 23 फरवरी . चरगवां थाना अतंर्गत ग्राम गंगई नहर पुलिया के पास कल देर रात चोरी की रेत परिवहन कर ले जा रहे एक डपंर चालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की रेत और घटना में प्रयुक्त डंपर जब्त कर लिया है. पुलिस (Police) ने आरोपी चालक के खिलाफ गौण खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
चरगवां थाना प्रभारी रीतेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि ग्राम गंगई निवासी 21 वर्षीय अंकित शर्मा गत रात ग्राम गंगई नहर पुलिया के पास डंपर क्रमांक एमपी 20 जीए 7781 में चोरी की रेत भरकर ले जा रहा था.
मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने आरोपी डंपर चालक अंकित शर्मा को गिरफ्तार कर रेत और घटना में प्रयुक्त डंपर जब्त कर लिया है. पुलिस (Police) द्वारा पूछताछ में आरोपी ने नर्मदा घाट के किनारे से रेत चोरी करने की बात स्वीकार की और बताया कि डंपर गंगई निवासी अभिषेक साहू का है. पुलिस (Police) ने आरोपी के विरूद्ध धारा 379, 414 तथा 4/21, 53 गौण खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है.