RAJASTHAN

मारवाड़ खटीक समाज भवन में बनेगा ई-वाचनालय

मारवाड़ खटीक समाज भवन में बनेगा ई-वाचनालय

jaipur, 19 सितंबर . Jodhpur के मारवाड़ खटीक समाज भवन में ई-वाचनालय (लाइब्रेरी) बनाई जाएगी. इसमें विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना से 20 लाख रुपये व्यय होंगे. Chief Minister Ashok Gehlot ने योजना के तहत राशि खर्च करने के लिए विशेष अनुमति प्रदान की है.

इससे दस लाख रुपये के स्थान पर अधिकतम बीस लाख रुपये की राशि से कार्य हो सकेंगे. इस वाचनालय में सभी वर्गों के युवा एक साथ पढ़ाई कर सकेंगे.

  भारतीयों के साथ अंग्रेजों और वामपंथियों ने किया वैचारिक घोटाला – मेजर पूनिया

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds