Gujarat

गुजरात विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन होगी ई-विधानसभा की लांचिंग

Gujarat विधानसभा की फाइल फोटो

-मानसून सत्र 12 से, विस में शुरू होगा पेपरलेस काम

-तीन दिनों तक चलने वाले सत्र में कुल 9 बिल पेश होंगे

Gandhinagar , 9 सितंबर . Gujarat विधानसभा का मानसून सत्र 12 सितम्बर से शुरू होगा. तीन दिन के सत्र में कई अहम बिल पेश किए जाएंगे. वहीं इस बार विधानसभा का सत्र कुछ मायनों में खास हो जाएगा. सत्र के पहले दिन 12 सितम्बर को ई-विधानसभा की लांचिंग की जाएगी. इसके साथ ही विधानसभा का कामकाज पेपरलेस हो जाएगा. इसके बाद विधानसभा की नई कैंटिन का भी लोकार्पण किया जाएगा.

  पीएम मोदी 24 सितंबर को गुजरात के तीसरे वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

Gujarat विधानसभा इस मानसून सत्र से पेपरलेस हो जाएगा. इसके उद्घाटन कार्यक्रम में Chief Minister भूपेन्द्र पटेल, राज्यपाल आचार्य देवव्रत, विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी, सभी विधायकों के अलावा Lok Sabha के वैधानिक और संसदीय विभाग के उच्च अधिकारी, नोवा कंपनी के अधिकारी हाजिर रहेंगे. नई कैंटीन का भी उद्घाटन होगा.

  विश्वास और सहकार के बूते 4 लाख का फंड 300 करोड़ का बैंक बना : मुख्यमंत्री

तीन दिनों के इस मानसून सत्र में सरकार अलग-अलग 9 विधेयक पेश करेगी. State government की पिछली कैबिनेट मीटिंग में इन विधेयकों में से अधिकांश को मंजूरी दी गई है. मानसून सत्र के पहले दिन 12 सितम्बर को 6 विधेयक, दूसरे दिन 2 और तीसरे दिन 1 विधेयक पेश किए जाएंगे. पेश होने वाले बिलों में जीएसटी सुधार विधेयक, चिल्ड्रन यूनिवर्सिटी सुधार विधेयक, प्राइवेट यूनिवर्सिटी सुधार विधेयक, ऑर्गेनिक यूनिवर्सिटी सुधार विधेयक, Gujarat पब्लिक यूनिवर्सिटी एक्ट, चांपानेर पावागढ आर्कियोलॉजी पार्क विधेयक, Gujarat खेत उत्पादन सुधार विधेयक, बीसी आरक्षण संबंधित सुधार विधेयक और Gujarat मोटर स्पिरिट उपकर अधिनियम सुधार विधेयक शामिल हैं.

  वलसाड के निकट हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में आग, जनहानि नहीं

/ बिनोद

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds