
जिले के पालीताणा, तलाजा, घोघा, सिहोर में लगे झटके
भूकंप का केन्द्र बिन्दु था पालीताणा से 30 किलोमीटर दूर
Rajkot, 8 सितंबर . Gujarat के सौराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों में Friday तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भावनगर जिले में सुबह 4.15 हल्का भूकंप के झटका महसूस किया गया. भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.5 आंकी गई है. इसका केन्द्र बिन्दू पालीताणा से 30 किलोमीटर दूर बताया गया है.
सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में भूकंप के झटके आमतौर पर आते रहते हैं. Friday तड़के 4.15 बजे भावनगर जिले के घोघा, तलाजा, पालीताण और सिहोर में धरती कंपित हुई. तड़के महसूस किए गए भूकंप के झटकों के दौरान अधिकांश लोग नींद में थे. कुछ लोगों का कहना है कि कंपन महसूस कर वे सभी घरों से बाहर आ गए. हालांकि झटकों की वजह से किसी तरह के जान-माल की हानि की खबर नहीं मिली है.
/ बिनोद
