RAJASTHAN

कोटा बैराज के आठ गेट खोल की जा रही 85 हजार क्यूसेक पानी की निकासी

kota बैराज.

kota, 18 सितंबर . Madhya Pradesh के Rajasthan से सटे जिलों में हो रही बारिश से नदियों में पानी की आवक तेजी से हो रही है. इस कारण kota बैराज से आठ गेट खोलकर 85 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. आगे से पानी आने की स्थिति में kota बैराज से एक लाख 50 हजार क्यूसेक तक डिस्चार्ज बढ़ाया जा सकता है. पानी के डिस्चार्ज बढ़ाने को लेकर विभाग ने जिला प्रशासन को सूचना दी है. साथ ही, निचली बस्तियों में मुनादी करवाकर अलर्ट रहने की चेतावनी दी है.

  प्रधानमंत्री की जोधपुर यात्रा के मद्देनजर होटलों – सरायों में चैकिंग

अधिशाषी अभियंता भारत रत्न गौड़ ने बताया कि विभाग ने दोपहर में बैराज के आठ गेट नौ-नौ फीट खोले है. दो दिन से Madhya Pradesh के Rajasthan से सटे जिलों में अच्छी बारिश हो रही है. इस कारण गांधीसागर के बड़े कैचमेंट एरिया इनफ्लो साढ़े चार लाख क्यूसेक पहुंच गया था. शुरू में उनका लेवल 1301 के आसपास चल रहा था. दो दिन में उनका पानी आठ से दस फीट बढ़ गया है और लेवल बढ़कर 1310 क्रॉस कर चुका है. इसलिए अब जितना पानी आ रहा है इसे निकालने की कोशिश कर रहे है. राणाप्रताप सागर में 12-13 फीट का अंतर था. वहां भी 1157 के मुकाबले 1155 पहुंच रहा है. इसलिए राणाप्रताप बांध से 85 हजार क्यूसेक व मशीनों का डिस्चार्ज मिलाकर एक लाख क्यूसेक पानी kota बैराज में आने की संभावना है. इसी को देखते हुए kota बैराज से पानी की निकासी की जा रही है. वर्तमान में सभी बांध भराव क्षमता पर है. इस कारण जितना पानी आएगा उतना ही डिस्चार्ज किया जाएगा. निचले इलाकों में बनी बस्तियों के लोगों को लेकर जिला प्रशासन को अवगत करवा दिया है. लो लाइन एरिया से लोगों को शिफ्ट करवाने का आग्रह किया गया है.

  ‘प्रशासन शहरों के संग’ अभियान की अगले वर्ष 31 मार्च तक अवधि बढ़ी

/रोहित

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds