
अलीपुरद्वार, 19 सितंबर . कुएं में गिरने से एक हाथी के शावक की मौत हो गई है. घटना जिले के बक्सा बाघ परियोजना अंतर्गत राजाभातखावा रेंज के मझेरडाबरी ग्राम पंचायत इलाके में Tuesday को घटी है.
शीतलपोता इलाके के स्थानीय किसानों ने आज देखा कि उनका धान हाथियों के झुंड ने तहस-नहस कर चट कर दिया है. जब किसानों ने खेत के कुएं के पास गया तो देखा कि एक हाथी का शावक पड़ा है. जिसके बाद किसानों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. खबर पर वन अधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंचे. कई घंटों की मशक्कत के बाद हाथी के शावक को कुएं से बाहर निकाला तब तक शावक की मौत हो चुकी थी. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शावक के कुएं में गिरने से शायद मौत हुई है. फिर भी मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगा.
