मुंबई (Mumbai) . टेस्ला के सीईओ को इस हफ्ते में सोमवार (Monday) से अब तक 27 अरब डॉलर (Dollar) का नुकसान हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी कंपनी के शेयरों की कीमतों में भारी गिरावट आ रही है. एलन मस्क ने पिछले साल दुनिया में सबसे तेजी से धन कमाने का रिकॉर्ड बनाया था. वक्त अब उल्टा हो गया है. वह काफी तेजी से अपना धन गंवा भी रहे हैं. टेस्ला के शेयर इस समय जम कर बेचे जा रहे हैं.
हालांकि वे अभी भी ब्लूमबर्ग की अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं. उनकी नेटवर्थ 156.9 अरब डॉलर (Dollar) है. दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन अमेजन के जेफ बेजोस से वे 20 अरब डॉलर (Dollar) पीछे हैं. यानी मस्क के शेयरों की कीमतें अगर नहीं गिरती, तो वे पहले नंबर पर अमीरों की लिस्ट में होते.
Rajasthan news