


begusarai , 19 सितंबर . गणेश सर्राफ मंडल द्वारा आयोजित पांच दिवसीय गणेश पूजनोत्सव Tuesday से शुरू हो गया. इस अवसर पर समारोह की शुरुआत जिला मुख्यालय के गौशाला रोड दुर्गा स्थान के समीप से हुई. गणपति पूजन उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. हर गलियां गणपति बप्पा मोरिया से गूंज रही है.
जहां से गणपति के सैकड़ों भक्त गणेश सर्राफ मंडल के संयोजक राजेश कुमार सोनी के नेतृत्व में प्रतिमा लेकर चले. यहां से प्रतिमा के साथ चली शोभा यात्रा कर्पूरी स्थान चौक, मेन रोड, हीरालाल चौक होते हुए डमरू लाल दुर्गा स्थान पहुंची. जहां की पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ पूजा-अर्चना किया गया.
डमरू लाल दुर्गा स्थान में 22 सितंबर तक प्रत्येक दिन सुबह और शाम में गणपति गणेश की महा आरती होगी. इसके बाद 23 सितंबर को भव्य झांकी निकालकर प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा.
