UDAIPUR

Udaipur शिक्षक परीक्षा में रही नाकामयाब, फतहसागर में कूदी

Udaipur. शिक्षक भर्ती परीक्षा में निरंतर असफल होने से आहत होकर एक विवाहिता ने रानी रोड की ओर फतहसागर में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना अंबामाता थाना क्षेत्र में Saturday शाम करीब पौने चार बजे हुई.

Police ने बताया कि मनवाखेड़ा रोड, गीतांजलि अस्पताल के सामने रहने वाली अनुपमा-38 पत्नी मनीष जारोली अपने घर से दोपहर करीब एक बजे स्कूटी लेकर निकली. इसके बाद वह रानी रोड की ओर गई, जहां स्कूटी को तालाब किनारे रखकर पानी में कूद गई. घटना की सूचना मिलने पर थानाधिकारी हनवंतसिंह राजपुरोहित मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और मृतका को निकाला, तब तक उसकी मौत हो गई. Police ने बताया कि मृतका के 14 साल की बेटी है. घटना को लेकर परिजनों ने आशंका जताई है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में बार-बार एग्जाम देने के बाद भी चयन नहीं होने से वह तनाव में होगी. इसी वजह से उसने यह कदम उठाया.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds