Udaipur. शिक्षक भर्ती परीक्षा में निरंतर असफल होने से आहत होकर एक विवाहिता ने रानी रोड की ओर फतहसागर में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना अंबामाता थाना क्षेत्र में Saturday शाम करीब पौने चार बजे हुई.
Police ने बताया कि मनवाखेड़ा रोड, गीतांजलि अस्पताल के सामने रहने वाली अनुपमा-38 पत्नी मनीष जारोली अपने घर से दोपहर करीब एक बजे स्कूटी लेकर निकली. इसके बाद वह रानी रोड की ओर गई, जहां स्कूटी को तालाब किनारे रखकर पानी में कूद गई. घटना की सूचना मिलने पर थानाधिकारी हनवंतसिंह राजपुरोहित मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और मृतका को निकाला, तब तक उसकी मौत हो गई. Police ने बताया कि मृतका के 14 साल की बेटी है. घटना को लेकर परिजनों ने आशंका जताई है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में बार-बार एग्जाम देने के बाद भी चयन नहीं होने से वह तनाव में होगी. इसी वजह से उसने यह कदम उठाया.
