
New Delhi, 9 सितंबर . जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली Police के हाथ पांव उस समय फूल गए जब Saturday की सुबह जामा मस्जिद इलाके में बम की सूचना मिली. कंट्रोल रूम ने आनन-फानन में मौके पर टीम रवाना की. छानबीन में यह सूचना झूठी निकली.
पता चला है कि Saturday की सुबह एक लड़के ने जामा मस्जिद के निकट कोई संदिग्ध लावारिस चीज देखी. उसने उसे बम समझ कर फौरन Police कंट्रोल रूम को कॉल कर दी. राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के मद्देनजर बिना समय गंवाए सायरन बजाती हुई Police की गाड़ियां, बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड आदि टीमें मौके पर पहुंच गईं. हालांकि बम की कॉल से कुछ देर तक पैनिक वाली स्थिति बनी रही लेकिन जब छानबीन में कुछ नहीं मिला तो Police ने राहत की सांस ली.
उधर, पटेल नगर इलाके में एक और मामला सामने आया, जिसमें Police को ड्रोन उड़ने की सूचना मिली. Police टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि कोई लड़का ड्रोन उड़ा रहा था. वहां पर किसी बच्चे की बर्थ डे पार्टी चल रही थी, जिसमें ड्रोन के जरिए फोटो ग्राफी की जा रही थी. Police ने ड्रोन को जब्त कर लीगल एक्शन ले रही है.
इन दोनों ही मामले की पुष्टि डीसीपी संजय सैन ने की है. उन्होंने बताया कि दोनों ही मामलों में नाबालिग की भूमिका सामने आई है.
/ अश्वनी
