अमृतसर (Amritsar) . पंजाब (Punjab) के मशहूर गायक दिलजान की सड़क हादसे में जंडियाला गुरू में सोमवार (Monday) रात 2 बजे के आसपास मौत हो गई. पुलिस (Police) सूत्रों के अनुसार टीवी रियलिटी शो सुरक्षेत्र से प्रसिद्ध हुए दिलजान उस समय हादसे का शिकार हुए जब वह अपनी कार से अमृतसर (Amritsar) से करतारपुर जा रहे थे.
पुलिस (Police) ने बताया कि जंडियाला गुरू अनाज मंडी के सामने उनकी गाड़ी किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई. इस हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दिलजान ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए हैं. दिलजान की अचानक मौत से पूरे संगीत जगत के साथ-साथ उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है. उनकी गिनती देश-विदेश के बेहतरीन गायकों में की जाती थी.
Rajasthan news