Haryana

फरीदाबाद : उपायुक्त विक्रम सिंह ने किया पटवार घर का औचक निरीक्षण

अजरौंदा गांव स्थित पटवार घर का निरीक्षण करते उपायुक्त विक्रम सिंह

faridabad , 18 सितंबर . उपायुक्त विक्रम सिंह ने Monday को अजरौंदा गांव स्थित पटवार घर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वहां तीनों क्षेत्रों के पटवारी सीट पर नहीं मिले. इस पर उपायुक्त ने तहसीलदार faridabad को मौके पर बुलाकर निर्देश दिए कि सभी की मूवमेंट चैक करो और वह अगर बगैर किसी कार्य के कार्यालय से गायब हैं तो उनके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई करें.

  सोनीपत: जानलेवा हमला करने के मामले में दो इनामी आरोपी गिरफ्तार

निरीक्षण के दौरान पटवार घर में अलग-अलग कार्यों से आने वाले लोगों से जानकारी ली. उनसे पूछा कि वह किस कार्य के लिए आए हुए हैं और उन्हें किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि तीनों पटवारी अपनी सीटों पर नहीं थे और किसी कार्य से तहसील अथवा दूसरे स्थानों पर गए हुए हैं.

  सोनीपत: साइकिल का खेल देखने गए युवक की गोली व चाकू मार कर से हत्या कर दी

इस पर उपायुक्त ने तुरंत तहसीलदार faridabad सुरेश कुमार को बुलवाया और तीनों की मुवमेंट चैक करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यालय समय में संबंधित पटवारी अपने-अपने पटवार घर में मौजूद होना चाहिए. उपायुक्त ने वहां पहुंचे सभी लोगों के नाम व मोबाईल नंबर भी नोट किए ताकि बाद में उनके काम से संबंधित जानकारी ले सकें.

  हिसार: गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने किया भ्रूण स्थानांतरण प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला का दौरा

/मनोज/सुमन

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds