
श्रेष्ठ कार्य करने वाले Policeकर्मियों को चुना गया हीरो ऑफ द वीक
Police कमिश्नर ने अपने कार्यालय में Policeकर्मियों के साथ उनके कार्यों के बारे में चाय पर की चर्चा
फऱीदाबाद 18 सितम्बर . Police कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने ड्यूटी के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले Policeकर्मियों की हौसल अफजाई करने के लिए हीरो ऑफ द वीक अभियान शुरू किया है. जिसके तहत Police कमिश्नर ने Monday को सर्वश्रेष्ठ Policeकर्मियों को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व इनाम देकर उन्हें सम्मानित किया. Policeकर्मियों द्वारा किए गए कार्यो की चाय पर चर्चा की गई.
Police आयुक्त ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले Policeकर्मियों को सम्मानित करने के लिए Police आयुक्त कार्यालय में बुलाया जहां पर Policeकर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र व नकद इनाम देकर सम्मानित किया. Police आयुक्त ने इन Policeकर्मियों के साथ बैठकर चाय पी तथा Policeकर्मियों के फील्ड के अनुभव के बारे में फीडबैक लिया तथा अपने कार्यों को ओर बेहतर बनाने के लिए उन्हें अहम दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि फील्ड में तैनात Policeकर्मी ही Police की असली पहचान है और उसी से Police की छवि प्रदर्शित होती है. ईमानदारी से अच्छा कार्य करके Police की छवि को सकारात्मक दृष्टि प्रदान करना जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले Policeकर्मियों का परिणाम ही है. इसके लिए Policeकर्मियों का जनता के प्रति व्यवहार बहुत महत्व रखता है क्योंकि हमारा व्यवहार समाज में हमारी छवि को प्रदर्शित करता है.
सम्मानित किए गए Policeकर्मियों में थाना सेक्टर 31 से सहायक उप निरीक्षक कुलदीप, साइबर थाना एनआईटी से सहायक उप निरीक्षक भूपेंद्र, ट्रैफिक Police के एनआईटी जोन में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र,सिपाही अनिल, साइबर सेल सेक्टर 30 में तैनात मुख्य सिपाही दिनेश, क्राइम ब्रांच कैट में तैनात मुख्य महिला सिपाही इंदुबाला, आईएमटी चौकी में तैनात मुख्य सिपाही अनिल और सिपाही अंकित, थाना एनआईटी में तैनात सिपाही राहुल शामिल रहे.
/मनोज
