मियामी . दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है. फेडरर के अनुसार उन्होंने टूर में वापसी की अपनी तैयारी को अधिक समय देने के लिए यह फैसला किया है. फेडरर ने पिछले सत्र में दाएं घुटने की सर्जरी के बाद से ही कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं खेला है. फेडरर अगले महीने दोहा में 14 मार्च से शुरू हो रहे हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के साथ टूर पर वापसी की उम्मीदें करना चाहते हैं. फेडरर को 24 मार्च से मियामी में शुरू हो रहे मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में भी भाग लेना था पर उनके एजेंट टोनी गॉडसिक ने कहा कि वह वहां नहीं खेलेंगे. गॉडसिक ने कहा कि दोहा और दुबई में खेलने के बाद फेडरर वापस आकर अभ्यास करेगा.
Rajasthan news