
New Delhi, 09 सितंबर . बाहरी उत्तरी जिले के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक का सामान बनाने की एक फैक्टरी में बीती रात भीषण आग लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंचे Police और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझाई. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अगर समय पर आग न बुझ पाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था.
दमकल विभाग के अनुसार सूचना मिलते ही कर्मचारियों को 10 गाड़ियों के साथ भेजा गया. आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल पाया है. धुआं फैलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. फैक्टरी के मजदूरों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. आग इतनी भयंकर थी कि उसने कुछ ही देर में पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया. आग बुझाई जा चुकी है.
/ अश्वनी
