
New Delhi, 6 सितंबर . संगम विहार इलाके में Tuesday देर रात एक इमारत में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि इमारत में कपड़े की दुकान में कुछ डमी रखे हुए थे, जिसमें देखते ही देखते आग लग गई. इसके बाद आसपास रहने वाले लोग इकट्ठा हो गए और सभी आग को काबू करने के लिए जुट गए. वहीं, दिल्ली दमकल विभाग और दिल्ली Police को भी इसकी सूचना दी गई. मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि Tuesday देर रात संगम विहार स्थित एक इमारत में आग लग गई थी. इमारत में कपड़े की दुकान थी, जिसमे प्रदर्शित होने वाले कपड़ों की डमी (पुतला) रखी हुई थी. इसी इमारत के बगल में ही एक बिजली का खंभा लगा हुआ था. बिजली के खंबे में शॉर्ट सर्किट हुआ. जिसके कारण इमारत में ज्वलनशील पदार्थ उपलब्ध होने के कारण आग फैल गई. वहीं इमारत में काम कर रहे मजदूरों को रस्सी के सहारे नीचे उतारा गया.
/ अश्वनी
