Maharashtra

मुंबई में लालबाग के राजा की पहली झलक आई सामने, उमड़ा भक्तों का हुजूम

Mumbai  में लालबाग के राजा की पहली झलक आई सामने, उमड़ा भक्तों का हुजूम

Mumbai , 14 सितंबर . Mumbai में भक्तों के लिए गणेश उत्सव से पहले लालबाग के राजा की पहली झलक सामने आ गई है. नगाड़ों और नृत्य के बीच पहली झलक भक्तों ने देखी. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली. भक्तों ने जयकारों के बीच लालबाग के राजा का स्वागत किया.

उल्लेखनीय है कि इस बार गणेश उत्सव की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है. ये उत्सव 10 दिनों तक चलेगा और 28 सितंबर को गणेश उत्सव का समान हो जाएगा. पूरे Maharashtra में इसकी अलग ही धूम दिखाई पड़ती है. Mumbai में लालबाग का राजा सबसे लोकप्रिय गणेश मंडल माना जाता है. बड़े-बड़े सेलिब्रेटी यहां आकर भगवान गणेश का दर्शन करते हैं. इसकी शुरुआत 1935 में चिंचपोकली के कोलियों ने की थी. ये Mumbai के परेल इलाके में स्थित हैं.

  वाईवी केयर अर्थ फेस्टिवल में दौड़ लगायेंगे मुंबईकर

लालबाग के राजा के मंडल में लोगों का हुजूम सबसे ज्यादा होता है. माना जाता है कि दस दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान आम से लेकर खास तक हर कोई इनकी एक झलक पाने के लिए बेताब होता है. कहा जाता है कि यहां दर्शन करने वाले भक्तों की हर मनोकामना को भगवान गणेश पूरी करते हैं. यहां गणपति बप्पा का दर्शन पाने के लिए गणेश उत्सव के दौरान लोगों की लंबी कतार देखने को मिलती है. दसवें दिन मूर्ति विसर्जन किया जाता है. इसमें भी भारी संख्या में लोग शामिल होते हैं.

  बिहार से दबोचा मासूम से दुष्कर्म और हत्या का आरोपित

/प्रभात

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds