
Guwahati , 15 सितंबर . असम विधानसभा का पांच दिवसीय शरदकालीन अधिवेशन आज संपन्न हो गया. आखिरी दिन की कार्यवाही के बाद सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. इस बीच विधानसभा के आखिरी दिन भी विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों पर सदन में हंगामा जारी रखा.
विपक्ष ने आज कई बार सदन के अंदर तख्तियां लीं और सदन के फर्श पर बैठे. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बार-बार आग्रह के बावजूद विपक्ष ने सदन के अंदर लगातार विरोध प्रदर्शन किया. सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी. सदन को तीन बार 30 मिनट, 5 मिनट और फिर 15 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा. इस बीच आज सदन में चार विधेयक पारित किये गये. असम पिछड़ा वर्ग आयोग (संशोधन) विधेयक, 2023 आज सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री पीयूष हजारिका द्वारा पारित करवाया गया. मंत्री संजय किसान ने ”असम ग्रेच्युटी (संशोधन) विधेयक, 2023”, और ”असम चाय बागान भविष्य निधि और पेंशन फंड और जमा लिंक्ड बीमा निधि योजना (संशोधन) विधेयक, 2023 भी पारित किया. इसी प्रकार शिक्षा मंत्री डाॅ. रोनोज़ पेगू द्वारा असम रिपीलिंग बिल, 2023 पारित करवाया गया.
गौरतलब है कि मौजूदा सत्र में 26 विधेयक पारित किये गये और एक गैर सरकारी विधेयक सदन में पेश किया गया और उस पर बहस हुई. उल्लेखनीय है कि विधानसभा सत्र के पहले दिन विपक्ष ने बिजली की कमी पर चर्चा के लिए सत्र स्थगित कर दिया. इस वर्ष का सत्र इसलिए भी विशेष है, क्योंकि नवनिर्मित विधानसभा भवन में आयोजित होने वाला यह पहला सत्र था.
/आलोक / श्रीप्रकाश
