Bihar

भव्य कलश यात्रा के साथ बाबा गरीब नाथ मंदिर में पांच दिवसीय गणेश मेला शुरू

शोभा यात्रा
शोभा यात्रा
शोभा यात्रा
शोभा यात्रा

begusarai , 18 सितंबर . बखरी के बाबा गरीब नाथ मंदिर में गणेश की भव्य प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा और पांच दिवसीय गणेश मेला Monday से भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हो गया. इसके साथ ही संपूर्ण बखरी का माहौल भगवान गणेश की भक्ति के रंग में रंग गया है.

मेला संयोजक भाजयुमो नेता पूर्व पार्षद नीरज नवीन, अध्यक्ष विजय नेमानी एवं सचिव सुरेन्द्र केसरी के नेतृत्व में सैंकड़ों महिलाएं एवं बच्चियों ने गायत्री मंदिर परिसर से माथे पर पवित्र गंगाजल से अच्छादित कलश, आम का पल्लव, रक्षा सूत्र एवं पवित्र लाल कपड़े में बंधा नारियल सहित भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली.

  ”राधेय” में दिखा राष्ट्रीय चेतना के साथ विवेक की संयुक्ति पर जनतांत्रिक विचार

यह शोभा यात्रा स्टेशन रोड अट्टखुट्टी होकर श्याम-हनुमान मंदिर, महादेव स्थान, मुख्य बाजार होते हुए मक्खाचक के रास्ते अंबेडकर चौक पहुंचा.जहां से मुख्य बाजार, पुरानी दुर्गा स्थान होते हुए बाबा गरीब नाथ मंदिर का परिक्रमा कर कलश शोभा यात्रा का समापन केसरी Dharamshalaमें हुआ. भ्रमण के दौरान जगह-जगह पानी, शर्बत, जूस पिलाकर गणेश भक्तों का स्वागत किया गया. शोभा यात्रा में पंकज केसरी गुड्डू, व्यापार संघ के मनोज चौधरी, गौशाला के कैलाशचन्द्र शर्मा, गौतम राठौर, पार्षद प्रतिनिधि संतोष साह, प्रेम किशन मन्नू, कौशल किशोर क्रांति एवं एवं अमर राजा सहित सैंकड़ों प्रबुद्ध, सामाजिक, धार्मिक कार्यकर्ता शामिल हुए. दोपहर में गणेश की भव्य प्रतिमा का वैदिक उच्चारण और हवन-पूजन के साथ प्राण प्रतिष्ठा किया गया. इसके साथ ही पांच दिवसीय भव्य गणेश मेला शुरुआत हो गया. मेला में बच्चों और श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न प्रकार के झूला, मीना बाजार, खेल-खिलौने, खान-पान आदि की व्यवस्था की गई है.

  वज्रपात से किसान की मौत,मचा कोहराम

रात में भव्य भक्तिमय जागरण एवं 19 से 21 सितंबर तक पंडित सीताराम शास्त्री द्वारा दोपहर में प्रवचन होगा. रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा. 22 सितंबर को कलश विसर्जन होगा.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds