Jharkhand

विश्रामपुर थाना में धौंस जमाने के आरोप में पांच यूट्यूबर गिरफ्तार

यूट्यूबर

पलामू, 16 सितंबर . विश्रामपुर थाना में कथित पत्रकार यूट्यूबर को धौंस जमाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.

विश्रामपुर के डीएसपी सुरजीत कुमार ने Saturday को बताया कि Friday की देर शाम विश्रामपुर क्षेत्र में एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था. इस क्रम में कई वाहन पकड़े गए. एक बाइक और कार में टक्कर भी हुई थी. गाड़ियों को जब्त कर थाना में रखा गया था.

  पलामू में कोयल नदी से बालू उठाव करते 14 बाइक और पांच ठेला ज़ब्त

गाड़ियों को बिना फाइन और कागजात दिखाए छुड़ाने के लिए कुछ तथाकथित पत्रकार पहुंचे थे. पहले उन्होंने गाड़ियों को छोड़ने के लिए दबाव बनाया. जब उनसे संबंधित वाहन के कागजात दिलाने को कहा गया तो वे धौंस जमाने लगे. Policeकर्मियों को सबक सिखाने की चेतावनी देने लगे. थाना परिसर में ही कैमरा चमका कर Police की कथित कमियों को दिखाने की कोशिश की. ऐसे में उनसे संबंधित पत्रकारिता संस्थान का पहचान पत्र और ऑथराइज लेटर की मांग की गयी तो किसी ने प्रस्तुत नहीं किया. ऐसे में उन्हें गिरफ्तार किया गया.

  आयुक्त ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज का लिया जायजा, छात्रों ने प्रैक्टिकल के लिए मांगा मृत शरीर

विश्रामपुर के थाना प्रभारी शशिरंजन ने पत्रकारों को बताया कि कुछ तथाकथित पत्रकार बनकर युवक थाना पहुंचे थे और वाहन छोड़ने के लिए दबाव बना रहे थे. साथ ही ओडी डयूटी में तैनात Policeकर्मी से उलझ रहे थे. उसी वक्त मैं मलखाना में प्रभार ले रहा था. सारे लोग मलखाना में पहुंच गए और वहां भी हंगामा करने लगे. साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डाला. ऐसे में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. जबकि छह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

  खूंटी साप्ताहिक हाट में कानूनी जन जागरूकता कार्यक्रम

/दिलीप

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds