Chhattisgarh

रायपुर : जी-20 बैठक में शामिल होने पहुंचने लगे विदेशी मेहमान, राजकीय गमछा पहनाकर स्वागत

Raipur एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों का स्वागत करते हुए.

Raipur, 17 सितंबर . Raipur में जी-20 के चौथे फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप मीटिंग में हिस्सा लेने दुनिया भर से प्रतिनिधियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. Raipur एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों के पहुंचते ही रेड कार्पेट बिछाकर उनका स्वागत किया जा रहा है. डेलीगेट्स को Chhattisgarh का राजकीय गमछा पहनाकर और राऊत नाचा से स्वागत किया जा रहा है.

  पीएससी : शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कह बघेल झूठ परोस रहे : भाजपा

Chhattisgarh में अलग-अलग देश से डेलीगेट्स आ रहे हैं. आज दिनभर डेलीगेट्स का आने जाने का सिलसिला लगा रहेगा. नीदरलैंड, स्वीजरलैंड, यूनाइटेड स्टेट, जर्मनी समेत 16 देशों के डेलीगेट्स Chhattisgarh आ रहे हैं. एयरपोर्ट से लेकर रिसोर्ट मेफेयर तक अनेक देशों के फ्लैगस लहरा रहे हैं. बैठक को लेकर नवा Raipur को दुल्हन की तरह छत्तीसगढ़ी संस्कृति से सजाया गया है.

  जगदलपुर : स्वच्छता ही सेवा के तहत श्रमदान कर शहर को स्वच्छ-सुंदर बनाने का लिया संकल्प

उल्लेखनीय है कि Raipur में जी-20 के चौथे फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप मीटिंग 18 सितंबर से 19 सितंबर तक रखी गई है. इस बैठक में अनेक देशों के डेलीगेट्स अनेक मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

/ चंद्रनारायण शुक्ल

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds