
कठुआ, 13 सितंबर . Jammu कश्मीर के प्रवेशद्वार लखनपुर आरटीओ कार्यालय के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका चेकिंग के दौरान वन विभाग कठुआ की टीम ने एक ट्रक से 3155 अधूरे विलो कलेफ्ट के टुकड़े जब्त किए है.
जानकारी के अनुसार एक विश्वसनीय स्रोत से कुछ विशेष जानकारी प्राप्त होने पर डीएफओ कठुआ खालिद अमीन मेहता और रेंज वन अधिकारी कठुआ नरेंद्र कुमार वर्मा की देखरेख में ब्लॉक वन अधिकारी बसंतपुर सुमित शर्मा के नेतृत्व में कठुआ वन रेंज की वन टीम ने पंजीकरण संख्या जेके03ई-8677 वाले एक ट्रक को जब्त कर लिया. जोकि कठुआ वन प्रभाग के कठुआ वन रेंज के अधिकार क्षेत्र में आरईटीओ कार्यालय कठुआ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुजर रहा था और चेकिंग के दौरान ट्रक से 3155 अधूरे विलो कलेफ्ट के टुकड़े लदे पाऐ गए. जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने ट्रक को जब्त कर उसमें सवार मुजफ्फर बजीर पुत्र बशीर अहमद (चालक) और मुजफ्फर अहमद भट्ट पुत्र निसार अहमद (ट्रक का मालिक) निवासी तहसील बिजबेरा जिला अनंतनाग को भी गिरफ्तार कर लिया. और Jammu कश्मीर विलो निर्यात और संचलन पर प्रतिबंध अधिनियम, 2000 की धारा 3, 4 और 5 के तहत रेंज कार्यालय कठुआ में एक एफओआर पंजीकृत किया गया है.
