
उधमपुर, 17 सितंबर . वन विभाग की टीम ने उधमपुर Police के सहयोग से जखैनी चौक पर नाके के दौरान 307 किलो गुच्छी व मशरूम जब्त की है.
जानकारी अनुसार वन विभाग की टीम ने Police के सहयोग से एक गुप्त सूचना के आधार पर जखैनी चौक पर नाका लगाया तथा गाड़ियों की जांच प्रारंभ की. वहीं डोडा से Jammu की ओर जा रही एक जीप जैसे ही नाके के पास पहुंची तो उसे वन विभाग की टीम ने जांच हेतु रोक लिया. टीम ने Police के सहयोग से जब गाड़ी की जांच की तो उसमें बोरियों में भरकर ले जाई जा रही गुच्छियां व मशुरूम जोकि 307 किलो थी को जब्त किया. वहीं वन विभाग की टीम ने गाड़ी को जब्त कर व चालक को पकड़कर Police के हवाले कर दिया है. इसको लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
/रमेश
