Bihar

शराब तस्करी मामले में गिरफ्तार थानाध्यक्ष के घर छापामारी, चार लाख रुपये नगद बरामद

शराब तस्करी मामले में गिरफ्तार थानाध्यक्ष के घर छापामारी, चार लाख रुपये नगद बरामद

भागलपुर, 18 सितंबर .शराब तस्करी के मामले में पकड़े गए वैशाली जिला के सराय थाना अध्यक्ष विदुर कुमार के भागलपुर के जगदीशपुर स्थित घर पर Police के द्वारा छापेमारी की गई. जहां से चार लाख रुपये नगद बरामद किया गया है.

वैशाली जिला के सराय थाना अध्यक्ष विदुर कुमार पर आरोप है कि वे तस्करों काे थाना के मालखाना से शराब की बिक्री कर रहे थे. इस मामले में थाना अध्यक्ष मलखाना प्रभारी सहित दो सिपाही को मद्य निषेध विभाग द्वारा गिरफ्तार किया गया है. थाना अध्यक्ष का पैतृक गांव भागलपुर जिला के जगदीशपुर में है. इसी को लेकर Monday सुबह उनके घर पर वैशाली Police द्वारा जगदीशपुर Police के सहयोग से छापेमारी करने पहुंची थी. जहां से चार लाख रुपया नगद बरामद किया गया है. यह रकम वैशाली Police अपने साथ ले गई.

  प्रधान डाकघर में मेरी माटी मेरा देश की मिट्टी को नमन वीरों के वंदन अभियान कार्यक्रम आयोजित

/बिजय/गोविन्द

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds