
jaipur, 18 सितंबर . Chief Minister Ashok Gehlot ने राज्य के चार निजी महाविद्यालयों को राजकीय महाविद्यालयों में परिवर्तित किए जाने की मंजूरी दी है.
इन महाविद्यालयों में Hanumangarh जिले के मीरा कन्या महाविद्यालय संगरिया एवं ग्रामीण कन्या महाविद्यालय भादरा शामिल है. इसके अतिरिक्त Shri Ganga Nagar जिले के शहीद भगत सिंह महाविद्यालय रायसिंह नगर एवं ज्ञान ज्योति महाविद्यालय श्रीकरणपुर को भी राजकीय महाविद्यालय में परिवर्तित किया जाएगा.
गहलोत ने उक्त चारों महाविद्यालयों में कार्यरत अर्हताधारी कार्मिकों को Rajasthan काॅलेज एजुकेशन सोसायटी के नियमों के तहत राजकीय सेवा में लिए जाने की भी सहमति दी है. Chief Minister Ashok Gehlot की बजट घोषणा 2023-24 की क्रियान्विति में यह स्वीकृति दी गई है.
/रोहित/ईश्वर
