
Mumbai , 19 सितंबर . Mumbai क्राइम ब्रांच की एक टीम ने जल्द पैसा कमाने के लिए टास्क देकर धोखाधड़ी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. Police ने इनके पास से आठ मोबाइल फोन, साढ़े तीन लाख नकद और अन्य सामग्री बरामद की है. गिरफ्तार किये गए आरोपित लोगों को गूगल मैप्स पर होटलों की रेटिंग करने या यू-ट्यूब वीडियो पसंद करने जैसे काम देकर अंशकालिक काम में लगाने का लालच देते थे.
Mumbai क्राइम ब्रांच यूनिट 5 के प्रभारी Police निरीक्षक घनश्याम नायर के अनुसार इन आरोपितों की पहचान कुलदीप कुमार, विशाल मोहिते, शुभम लोखंडे, आकाश मुजमुले के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि धारावी से एक युवक को फोन आया कि वह टेक्नो फाइव Media इंडस्ट्रीज नाम की कंपनी से बोल रहा है. फोन करने वाले ने युवक से कहा कि अगर वह गूगल मैप पर जाकर होटलों की रेटिंग करेंगे, तो बदले में उन्हें पैसे मिलेंगे. युवक ने इस काम को अंशकालिक नौकरी के रूप में स्वीकार कर लिया.
युवक ने यह कार्य करके धीरे-धीरे करीब 9 लाख 68 हजार रुपये जुटाए, लेकिन जब युवक वास्तव में पैसे निकालने गया तो उसे वॉलेट में यह रकम नहीं मिली. इसके बाद युवक ने धारावी Police स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. अंशकालिक रोजगार के नाम पर धोखाधड़ी को गंभीरता से लेते हुए Mumbai क्राइम ब्रांच की टीम ने छानबीन शुरू की. Bank खाते पर प्राप्त विवरण, मोबाइल नंबर के तकनीकी विश्लेषण का अध्ययन करने पर पता चला कि यह धोखाधड़ी लोनावला से की गई थी.
इसके बाद Police लोनावला पहुंची और वहां से मिली जानकारी के आधार पर Bank खाते उपलब्ध कराने वाले दो व्यक्तियों को Pune से हिरासत में लिया गया. उनसे मिली जानकारी के मुताबिक अहमदनगर से दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन सभी ने Police को बताया कि उन लोगों ने टास्क के जरिए कई लोगों को ठगा है. इस मामले की गहन छानबीन की जा रही है.
/राजबहादुर
