फ्रांस की पहली महिला ओलंपिक अध्यक्ष ब्रिगिट हेनरिक्स ने दिया इस्तीफा

Frances first female Olympic president resigns

पेरिस, 26 मई . फ्रांस ओलंपिक समिति की अध्यक्ष ब्रिगिट हेनरिक्स ने गुरुवार (Thursday) को अप्रत्याशित रूप से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. फ्रांसीसी राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम की पूर्व खिलाड़ी रह चुकी हेनरिक्स फ्रांस की पहली महिला ओलंपिक अध्यक्ष थीं.

फ्रांसीसी ओलंपिक समिति ने एक बयान में कहा कि हेनरिक्स ने गुरुवार (Thursday) को एक आम सभा की बैठक की शुरुआत में घोषणा की कि वह पद छोड़ रही हैं. हालांकि समिति ने उनके इस्तीफा देने का कारण नहीं बताया.

  छोटे कद के कारण सेना में नहीं जा सके प्रदीप, तो दौड़ में छोड़ी छाप, 10 हजार मी.रेस में बने चैंपियन

हेनरिक्स ने जून 2021 में ओलंपिक अध्यक्ष की भूमिका संभाली थी.

ओलंपिक समिति के महासचिव एस्ट्रिड गायर्ट अस्थायी रूप से हेनरिक्स की जगह लेंगे. समिति ने कहा कि वह तीन महीने के भीतर नए अध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरु करेगी.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Check Also

ग्लोबल शतरंज लीग में शामिल हुए मैग्नस कार्लसन, बोले- कुछ नया करना रोमांचक होगा

दिल्ली, 31 मई . टेक महिंद्रा और फिडे के ज्वाइंट वेंचर ग्लोबल चेस लीग के …