नई दिल्ली (New Delhi) . फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड ने कहा है कि उसकी भारतीय बाजार से बाहर निकलने का कोई इरादा नहीं है. उल्लेखनीय है कि फ्रैंकलिन टेंपलटन ने अपनी छह ऋण या बांड योजनाओं को बंद कर दिया था. इस तरह की खबरें आई हैं कि फ्रैंकलिन टेंपलटन की अमेरिकी मुख्यालय वाली मूल कंपनी ने इन योजनाओं को बंद करने के मामले में जांच के दौरान भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) में उचित और निष्पक्ष सुनवाई के लिए राजनयिक मार्ग चुनने की बात कही है.
खबरों में कहा गया है कि फ्रैंकलिन टेंपलटन ने चेताया है कि यदि उसे उचित सुनवाई का मौका नहीं दिया गया, तो वह भारत से बाहर निकल जाएगी. फ्रैंकलिन टेंपलटन एसेट मैनेजमेंट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष संजय सापरे ने निवेशकों को भेजे पत्र में कहा कि हमारा भारतीय कारोबार से बाहर निकलने का कोई इरादा नहीं है. भारत में हमारे कारोबार की बिक्री से संबंधित खबरें गलत और अफवाह हैं. उन्होंने कहा कि फ्रैंकलिन टेंपलटन भारत को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.