UDAIPUR

BN कॉलेज ऑफ़ फ़ार्मेसी में फ्रेशर्स पार्टी “रूकी रान्डिवू 2023” का आयोजन, हर्षित और प्रियशी मिस्टर और मिस फार्मेसी 

बीएन विश्वविद्यालय में स्थित बी एन कॉलेज ऑफ़ फ़ार्मेसी के फ़ार्म डी. के छात्रों द्वारा फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया.“रूकी रान्डिवू” थीम पर आयोजित फ्रेशर्स पार्टी जिसका मतलब होता है नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत, जिसका की भव्य समारोह से आग़ाज़ हुआ.

कॉलेज के डीन व प्राचार्य डॉ. युवराज सिंह सारंगदवोत ने बताया कि doctor ऑफ़ फ़ार्मेसी के सेकंड ईयर विद्यार्थियों के द्वारा आयोजित की गई फ्रेशर पार्टी में अनेक स्तर पर प्रतियोगिताएं हुई जिसके आधार पर फ़र्स्ट ईयर के मिस्टर फ्रेशर हर्षित भार्गव व मिस फ्रेशर प्रियशी शर्मा चुनी गई. इस प्रोग्राम में जज की भूमिका में डॉ.कमल सिंह राठौड़, आलोक भार्गव व शाज़िया यास्मीन थे. प्रोग्राम में डॉ महेंद्र सिंह राणावत ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन कर धन्यवाद ज्ञापित किया. प्रोग्राम में मिस परफॉर्मर हिमानी त्रिवेदी, मिस्टर परफॉर्मर चिराग शर्मा, मिस एलिगेंस हनी शाह, मिस्टर चार्म रुद्राक्ष शर्मा रहे.

  राहगीर से फोन लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds