RAJASTHAN

गणेश जन्मोत्सव मंगलवार को: सभी गणपति मंदिरों में प्रथम पूज्य का सिंजारा महोत्सव मनाया

गणेश जन्मोत्सव Tuesday  को: सभी गणपति मंदिरों में प्रथम पूज्य का सिंजारा महोत्सव मनाया

jaipur, 18 सितंबर . छोटी काशी में प्रथम पूज्य का जन्मोत्सव Tuesday को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. भगवान गजानन के स्वागत में मंदिरों में रंगीन रोशनी और बंदर वालों एवं पन्नियों से सजावट की गई है. इससे पहले Monday को शहर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर समेत सभी गणपति मंदिरों में प्रथम पूज्य का सिंजारा महोत्सव मनाया गया. सुबह गणपति एवं रिद्धि-सिद्धि को मेहंदी अर्पित की गई.

Silver के सिंहासन पर विराजे गजानन

मोती डूंगरी गणेश मंदिर में Monday को गणेश जी का विशेष श्रंगार कर सिंजारे की मेहंदी अर्पित की गई. इस दौरान दिनभर मंदिर के पट बंद रहें.

महंत ने बताया कि इस दिन गणेश जी का शृंगार कर Silver के सिंहासन पर विराजित कर सोने का मुकुट एवं विशेष पोशाक धारण करवाई गई. साथ ही महंत परिवार की ओर से तैयार नौलखा हार धारण करवाया गया, इसके बाद दर्शन खुले. भक्तों को 3 हजार 100 किलो मेहंदी का प्रसाद स्वरूप वितरण किया गया.

इधर चांदपोल परkota गणेश मंदिर में त्रिदिवसीय गणेश महोत्सव के तहत Monday को सिंजारा महोत्सव मनाया गया. महंत अमित शर्मा ने बताया कि सुबह गणेशजी के अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवा कर मेहंदी अर्पित की गई. महंत राहुल शर्मा ने बताया Tuesday को गणेश चतुर्थी को भगवान के छप्पन भोग की झांकी सजा कर महाआरती की जाएगी. इसके अलावा सिद्ध गणेश मंदिर कुंदीगर भैरुजी का रास्ता स्थित सिद्ध गणेश मंदिर में महंत महेंद्र कुमार गौतम के सान्निध्य में सिंजारा महोत्सव मनाया गया. सुबह गजानन को मेहंदी, गुड़धाणी और डंके अर्पित कर मोदक का भोग लगाया गया. गणेश चतुर्थी पर Tuesday सुबह 5 बजे गणेश जी का अभिषेक करने के बाद नवीन पोशाक एवं Silver का मुकुट धारण करवाया कर माणक मोती से शृंगार किया जाएगा.

  मुख्यमंत्री ने दी ईद मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद

मोदकों की झांकी के हुए दर्शन

वहीं ब्रह्मपुरी माउंट रोड स्थित नहर के गणेशजी मंदिर में त्रिदिवसीय गणेश जन्मोत्सव Monday से शुरू हुआ. इस दिन सुबह 7.15 से भक्तजन गणपति के नवीन श्रृंगार के दर्शनों के साथ मोदकों की झांकी के दर्शन हुए. सुबह 8.15 बजे गणपति को मेहंदी अर्पित की गई. इसके बाद मंदिर में आने वाले भक्तों को सिन्दूर व सौभाग्य वर्धक मेहंदी का वितरण की गई. वहीं 19 सितंबर को श्रीगणेश चतुर्थी पर्व सुबह 5 बजे मंगला से प्रारंभ होगा. इस दिन प्रभु को विशेष राजशाही पोशाक व स्वर्ण मंडित मुकुट धारण करवाया जाएगा.

  सम्बल योजना के तहत बीट कांस्टेबल ने 10 हजार 530 वरिष्ठ नागरिकों से किया सम्पर्क

गढ़ गणेशजी को अर्पित हुई मेहंदी

नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर स्थित गढ़ गणेशजी मंदिर में महंत प्रदीप औदिच्य के सान्निध्य में Monday को सिंजारा महोत्सव मनाया गया. इस दिन गणेशजी को मेहंदी अर्पित की गई. वहीं गणेश चतुर्थी पर सुबह 4.30 बजे दर्शन खुलेंगे और रात 12 बजे तक भक्त ठाकुर जी के दर्शन कर सकेंगे.

श्वेत सिद्धि विनायक के छप्पन भोग

सूरजपोल बाजार स्थित श्वेत सिद्धि विनायक गणेश जी मंदिर में मंदिर महंत मोहनलाल शर्मा के सानिध्य में 18 सितंबर को सिंजारा महोत्सव मनाया गया. साथ ही भक्तों को रक्षा सूत्र बांटे गए.

गीता गायत्री गणेश जी मंदिर में सजी नवरत्न झांकी

  मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना : हर महीने 45 लाख के 1073 नकद पुरस्कार

गलता गेट स्थित गीता गायत्री गणेशजी मंदिर में पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सान्निध्य में गणेश जी को मेहंदी अर्पण कर सभी को मेहंदी वितरित की गई. सुबह 11 से दोपहर 2 बजे के मध्य प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा मंदिर आए सभी श्रद्धालुओं को मेहंदी लगाई गई.

वेद माता गायत्री मंदिर भांकरोटा में गणेश जी को की मेहंदी अर्पित

इधर गणेश चतुर्थी पर्व पर भांकरोटा में स्थित वेद माता गायत्री मंदिर भांकरोटा में गणेश चतुर्थी के एक दिन पूर्व Monday को सिंजारे पर्व पर गणेश जी को मेहन्दी अर्पित कर दर्शनार्थियों को वितरण की गई. धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडेय ने बताया कि Monday को गणेश चतुर्थी पर्व पर प्रातः पंचामृत अभिषेक कर चोला चढा कर नुतन पोशाक धारण कराई जाएगी एवं 108 गणेश अथर्वशीर्ष के पाठ किये गणेश जी को Silver के डंके अर्पित किये जायेंग. साथ ही लड्डू, गुड़धाणी,चुरमा का भोग लगाया जायेगा.

/दिनेश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds