Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में गणेशोत्सव की धूम, घर-घर में विराजित हो रहे भगवान गणेश

मध्य प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा गणेशोत्सव, घर-घर में विराजे भगवान गणेश
मध्य प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा गणेशोत्सव, घर-घर में विराजे भगवान गणेश
मध्य प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा गणेशोत्सव, घर-घर में विराजे भगवान गणेश

Bhopal , 19 सितंबर . मध्य प्रदेश में Tuesday को गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी Bhopal समेत प्रदेशभर में गणेशोत्सव की धूम है. घर में पधारो गजानंद जी, म्हारे घर में पधारो… इन स्वरों के साथ आम लोगों के साथ ही राजनेता भी अपने घरों और पार्टी दफ्तरों में भगवान गणेश की विभिन्न रूपों में बनी प्रतिमाओं की स्थापना कर रहे हैं. Chief Minister शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी सुबह बाजार जाकर भगवान गणेश की प्रतिमा ली और अपने घरों में स्थापित की. घरों के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर जगह-जगह भगवान गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना की जा रही है. यह सिलसिला देर रात तक जारी है. गणेशोत्सव का पर्व 10 दिनों तक धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा पार्वती नंदन की विशेष आराधना की जाएगी.

Chief Minister शिवराज सिंह चौहान हर साल अपने घर में भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना करते हैं. इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर वे गणेश जी की लेने के लिए एक आम भक्त की तरह बाजार पहुंचे. उन्होंने परिवार के साथ Bhopal के प्लेटिनम प्लाजा के पास मूर्तिकार रवि प्रजापति द्वारा निर्मित विघ्नहर्ता गणपति की प्रतिमा लाकर निवास में प्रतिष्ठापित की. इस अवसर पर Chief Minister चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान उपस्थित थे. Chief Minister निवास में विधि विधान पूर्वक गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई. Chief Minister ने सपरिवार भगवान गणेश की पूजा अर्चना की.

  विश्वास सारंग बोले- राहुल की नुक्कड सभा फ्लॉप शो साबित हुई, वादाखिलाफी पर माफी मांगे

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी हर साल की तरह अपने निवास पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की है. सुबह वे ढोल नगाड़ों की थाप के साथ भगवान गजानन को सिर पर रखकर अपने निवास ले गए. सभी ने गणपति से प्रदेश के लिए मंगल कामना की. चुनावी वर्ष होने के कारण राजनीतिक दल भी हिंदू वोटरों को साधने के लिए गणेश उत्सव का त्योहार धूमधाम से मना रहे हैं. प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने कार्यालय में भगवान गणपति की प्रतिमाओं की स्थापना की है.

बाबा महाकाल ने गणेश स्वरूप में दिए भक्तों को दर्शन

गणेश चतुर्थी के अवसर पर ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल ने भस्म आरती में गणेश स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिए. इस श्रृंगार के पहले बाबा महाकाल का पंचामृत अभिषेक पूजन किया गया, जिसके बाद बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की गई और फिर इन दिव्य दर्शनों का लाभ भक्तों को मिल पाया. आज के इस विशेष दिन पर भक्ति बाबा महाकाल के गणेश स्वरूप के दर्शन कर धन्य हो गए.

  बच्चों को सफ़ाई-संस्कृति से संस्कारित करें : राज्यपाल पटेल

तीन करोड़ के आभूषण से सजे खजराना गणेश

गणेश चतुर्थी के अवसर पर Indore के प्रसिद्ध खजराना गणेश का तीन करोड़ के आभूषणों से आकर्षक श्रृंगार किया गया है. पुजारी पं. अशोक भट्ट ने बताया कि खजराना गणेश मंदिर में भगवान को तीन करोड़ रुपये के स्वर्ण आभूषण पहनाए गए हैं. इसमें मुकुट, चंद्रिका सहित अन्य स्वर्ण आभूषण शामिल हैं. साथ ही भगवान को मोतियों का चोला भी चढ़ाया गया है. सुबह 9:30 बजे Collector और मंदिर प्रशासन के अध्यक्ष इलैया राजा टी और प्रशासक हर्षिका सिंह की मौजूदगी में पूजन हुआ और दस दिनी गणेशोत्सव की शुरुआत हुई. भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी ने सवा लाख मोदक का भोग लगाया. गणेश चतुर्थी के दौरान दस दिनों तक रोज अलग अलग प्रकाश के लड्डू का भोग लगेगा. प्रसाद भक्तों में विधिवत बांटा जाएगा और पैक करके देने की सुविधा भी रहेगी. गणेशोत्सव के 10 दिनों तक भक्त खजराना गणेश के 24 घंटे दर्शन कर सकेंगे. गणेशोत्सव के अवसर पर मंदिर में विशेष साज सज्जा की गई है. मंदिर में महल थीम पर सजावट की गई है. मंदिर के गर्भ गृह के बाहर फूल बंगला भी सजाया गया है. पहले दिन हजारों भक्तों ने मंदिर जाकर दर्शन किए. सुबह से ही मंदिर में कतार लगी रही. भक्तों ने बप्पा को भोग लगाकर मन्नत मांगी.

  मप्रः मुख्यमंत्री ने इंदौर में प्रदेश की पहली मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन का किया फ्लैग ऑफ

गणेश चतुर्थी के अवसर पूरा प्रदेश गणेशमय नजर आया रहा है. यहां घर-घर में भगवान गणपति की स्थापना की जा रही है. इसको लेकर बाजार में प्रतिमाओं को खरीदने का सिलसिला सुबह से शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहेगा. कोई बाइक पर तो कोई कांधे पर रखकर प्रतिमाओं को बाजार से खरीदकर ला रहा है. इसके साथ ही पूजन सामग्री की भी जमकर खरीददारी की जा रही है. इसके मद्देनजर बाजार में खासी भीड़ है. मिष्ठान दुकानों पर भी लोगों ने गणेश जी के प्रिय मिष्ठान लड्डुओं की खरीददारी की.

/नेहा

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds