
कानपुर, 19 सितम्बर . गणेश उत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी है. Tuesday से Kanpur नगर में प्रथम पूज्य गणपति बप्पा की प्रतिमाओं का स्थापना शुरू हो चुकी है. कुछ स्थानों पर Monday को ही प्रतिमाओं की स्थापना हुई. भगवान गणेश की अनेक प्रकार की प्रतिमाएं भव्यता के साथ एक असीम ऊर्जा प्रदान कर रही है.
विद्वान आचार्य पवन तिवारी कहना है कि इस माह के 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी पर्व मनाया जाएगा. इस दिन ब्रह्म, शुक्ल और शुभ योग बन रहा है. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 18 एवं 19 सितम्बर को दो दिन है.
Kanpur नगर में नवाबगंज, मोतीझील,लाजपत नगर, पांडु नगर, साकेत नगर, बाबूपुरवा, किदवई नगर, कल्याणपुर, रावतपुर, लाजपत नगर, दर्शन पुरवा, गोविंदपुर एवं जूही में Tuesday को गणपति बप्पा पधारेंगे.
मान्यता ऐसी है कि महर्षि व्यास जिस गति से सोच रहे थे, उस गति से लिख नहीं पा रहे थे. इससे परेशान होकर उन्होंने भगवान गणेश को पुकारा. उनकी प्रार्थना सुनकर गणेश जी प्रकट हुए और उनके महाभाष्य को दस दिन में पूरा कर दिया. भगवान गणेश को पहला आशुलेखक माना जाता है. जिससे लोग इन 5 से 7 दिन के लिए उनकी मूर्ति की स्थापना करते हैं.
/राम बहादुर/राजेश
