
jaipur, 19 सितंबर . भाजपा की तीसरी परिवर्तन यात्रा Tuesday को Jodhpur के फलौदी पहुंची. इस दौरान आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा Member of parliament और भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओम माथुर ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के दो काम हैं पांच साल तक कांग्रेस सरकार ने कुछ नहीं किया और जब चुनाव नजदीक आया तो इस सरकार को Rajasthan की याद आई. गहलोत सरकार के कुर्सी पर बैठते ही लटियाल माता का श्राप लग गया. जैसे किसान खेत में हल चलाकर फसल बोता है और ये सोचता है कि फसल पैदा हुई तो मुझे खाने को मिलेगा, लेकिन जब फसल पैदा हुई तो उसे खा गया कोई और, प्रदेश में ऐसे हालात पैदा हुए कि Ashok Gehlot चाहते हैं कि मैं कुर्सी से चिपका रहूं तो उनके प्रतिद्वंद्वी पायलट चाहते हैं कि कब मौका मिले और गहलोत को कुर्सी से उठा के फेंकू. इसी उठापटक में सरकार पांच साल तक लगी रही और प्रदेश के गरीब किसान की समस्याओं पर ध्यान ही नहीं दिया गया. Prime Minister Narendra Modi विकास के लिए बजट देते रहे और इस कांग्रेस सरकार ने कोई काम नहीं होने दिया. प्रदेश का सत्यानाश किया और लूट मचाए रखी.
ओम माथुर ने संबोधन में कहा कि इस देश का दुर्भाग्य है कि आजादी के 75 सालों में से 65 साल तक एक ही परिवार ने देश पर राज किया और देश को जमकर लूटने का काम किया. पहले बुजुर्गों के पास बैैठते थे तो वे बताया करते थे कि भारत सोने की चिड़िया है, हजार साल और पंद्रह सौ साल पहले आक्रांताओं ने भारत को लूटा, और भारत को विश्वगुरू इसलिए कहते थे कि यहां नालंदा और तक्षशिला जैसे शैक्षणिक केंद्र थे जहां दुनियाभर के लोग पढ़ने आते थे. लेकिन 65 साल तक एक ही परिवार ने इस देश को लूटा और देश की स्थिति यह थी कि हमें कभी विदेशों से अनाज मांगना पड़ता था तो कभी दवाइयां मांगने जाना पड़ता था. लेकिन जब से 2014 में Narendra Modi की सरकार बनी उसके बाद से भारत की दशा बदलने लगी.
ओम माथुर ने कहा कि पहले भारत के नेता विदेश यात्रा पर जाते थे तो एक डर हुआ करता था, रूस जाने पर और चीन जाने पर लेकिन आज आप विश्व में कहीं भी जाओ भारत के सनातन धर्म की बात होती है. रूस-यूक्रेन के युद्ध को कोई रुकवा सकता था तो वह पीएम मोदी ही थे. पहले जब पीएम मोदी Gujarat के Chief Minister थे अमेरिका वीजा देने से मना कर दिया करता था. वहीं आज अमेरिका आगे से भारत को बुलावा भेजता है. क्योंकि अमेरिका को पता है कि जो नेता रूस-यूक्रेन का युद्ध रुकवा सकता है वह कुछ भी करवा सकता है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने जी-20 का सफल सम्मेलन आयोजित करके भारत की साख बढ़ाने का काम किया है. किसान सम्मान निधि के तहत आज किसानों के खाते में सीधे दो हजार रुपये की किस्त आती है.
/राजीव
