Uttar Pradesh

महाप्रबंधक ने स्टेशन डेवलपमेंट मॉनिटरिंग पोर्टल का किया शुभारम्भ

बैठक करते महाप्रबंधक

प्रयागराज, 19 सितम्बर . उत्तर मध्य Railwayमुख्यालय में महाप्रबंधक सतीश कुमार ने साप्ताहिक संरक्षा एवं समयपालनता समीक्षा बैठक के दौरान स्टेशन डेवलपमेंट मॉनिटरिंग पोर्टल का शुभारम्भ किया. उन्होंने बताया कि यह अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन विकास कार्यों की निगरानी के लिए विकसित किया गया है.

उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर अमृत भारत योजना के तहत 46 स्टेशनों के पुनर्विकास की प्रगति तस्वीरें और पीपीटी होंगी. इस पोर्टल में उपयोगकर्ता कार्यों के लिए पीपीटी अपलोड कर सकता है और छवियों के साथ प्रगति को अपडेट कर सकता है. इसको सभी विभागों द्वारा देखा जा सकता है. इस पोर्टल के द्वारा प्रगति की ऑनलाइन निगरानी की जा सकती है. यह पोर्टल उत्तर मध्य Railwayके आई टी सेल द्वारा आंतरिक रूप से विकसित किया गया है.

  मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना अंतर्गत 08 लाभार्थियों को वितरित की आर्थिक सहायता

इस अवसर पर महाप्रबंधक ने उप महाप्रबंधक अंकुर चंद्रा के नेतृत्व में कार्य कर रही सूचना तकनीक विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आई टी सेल द्वारा द्वारा विकसित इन पोर्टल्स की मदद से ही संरक्षा एवं विकास कार्यों की वास्तविक समय में निगरानी सम्भव हो सकी है. बैठक में उत्तर मध्य Railwayमुख्यालय में सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों ने भाग लिया. जबकि मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज, मंडल रेल प्रबंधक झांसी और अपर मंडल रेल प्रबंधक Agra के साथ मंडल के वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए.

  एडीजी, आईजी ने श्रीराधा जन्मोत्सव मेला की सुरक्षा व्यवस्था को परखा

/विद्या कान्त/पदुम नारायण

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds