नई दिल्ली (New Delhi) . घरेलू बाजार में और चांदी (Silver) में तेजी आई है. मंगलवार (Tuesday) को सोने के भाव में हल्की बढ़त देखने को मिली है. सोना (Gold) 58.00 रुपये की तेजी के साथ 46,959.00 रुपये के स्तर पर था. वहीं चांदी (Silver) 140.00 रुपये की तेजी के साथ 70,572.00 रुपये के स्तर पर थी.
आपको बता दें सोने की कीमतों में हल्का दबाव देखने को मिल रहा है, लेकिन चांदी (Silver) की कीमत एक बार फिर 70 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के पार हो गई है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने में तेजी देखने को मिली है. अमेरिका में सोने का कारोबार 2.15 डॉलर (Dollar) की तेजी के साथ 1,813.54 डॉलर (Dollar) प्रति औंस के रेट पर था. वहीं, चांदी (Silver) का कारोबार 0.15 डॉलर (Dollar) की गिरावट के साथ 28.08 डॉलर (Dollar) के स्तर पर था.
वहीं इससे पहले दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार (Monday) को सोने के भाव में 278 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई. वहीं, चांदी (Silver) 265 रुपये उछलकर 68,587 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी. इस साल सोना (Gold) पिछले कुछ माह में 10 हजार रुपये सस्ता हो चुका है.