Udaipur. प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात के खिलाफ उसके पुराने मकान के किवाड़ तोड़ लाखों रुपए के सोने-Silver के जेवरात चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है.
Police के अनुसार राजेन्द्र कुमार पुत्र भैरूलाल टांक निवासी लकड़वास ने रिपोर्ट दी कि 27 अगस्त को अपने नए मकान पर सो रहे थे. सुबह पुराने मकान पर गया, जहां दरवाजा टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखा तो चार पेटियों के ताले तोडकरचोर माता जी की रकम, Gold व Silver के गहने, 2 तोला चेन, झुमर 4 तोला, अंगुठी सोने की आधा तोला, चुडिया 4 नंग 1 तोला, भुजबन्द 2 तोला, रकडी 1 तोला, Silver की जोड 1 किलो, पायजेब जोडी ढाई किलो, Silver कडा 2 नग आधा किलो, Silver की नथुडी 100 ग्राम गायक चोरी कर ले गए.
