मुंबई (Mumbai) . वैश्विक बाजार में मजबूती के संकेतों के बीच सोना (Gold) और चांदी (Silver) सोमवार (Monday) को तेजी के साथ खुले. डॉलर (Dollar) की कमजोरी से सोने और चांदी (Silver) को बल मिला लेकिन बॉन्ड यील्ड्स में बढ़ोतरी ने इस तेजी को सीमित कर दिया. एमसीक्स पर अप्रैल डिलीवरी वाला सोना (Gold) सोमवार (Monday) को 138 रुपए की तेजी के साथ खुला. सुबह यह 117 रुपए की तेजी के साथ 46314 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. सुबह के सत्र में इसने 46366 रुपए का उच्चतम और 46238 रुपए का न्यूनतम स्तर छू लिया. इसी तरह मार्च डिलीवरी वाली चांदी (Silver) 422 रुपए की तेजी के साथ 69434 रुपए प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रही थी.
एचडीएफसी सिक्टोरिटीज के एक वरिष्ठ विश्लेष्क (कमोडिटीज) ने कहा कि कमजोर डॉलर (Dollar) और दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों से सोने में खरीदारी बढ़ी है. एक और विश्लेष्क ने कहा कि सोने की कीमतों में नरमी का रुख बना हुआ है. आने वाले दिनों में सोने की कीमत 45 हजार रुपए से नीचे आ सकती है. वैश्विक बाजार में सोने में कुछ सुधार दिखा. पिछले सत्र में यह सात महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुका था. सोने की कीमतों में इस पूरे हफ्ते गिरावट आई.