
Mumbai , 17 सितंबर . Mumbai से सटे Thane जिले में अंबरनाथ और बदलापुर स्टेशन के बीच Sunday को सुबह मालगाड़ी के इंजन में खराबी आने से मध्य Railwayकी सेवा प्रभावित हो गई है. मध्य Railwayकी टीम मौके पर पहुंच गई है और इंजन के मरम्मत का काम जारी है.
मध्य Railwayके प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह अंबरनाथ और बदलापुर स्टेशन के बीच मालगाड़ी का इंजन अचानक बिगड़ गया. कल्याण स्टेशन से मरम्मत टीम को भेजा गया है और इंजन की मरम्मत का काम जारी है. इससे कल्याण और बदलापुर मार्ग की सेवा आंशिक रूप से बाधित हुई है. नागरिकों को परेशानी न हो, इसलिए Railwayने भी आज का मेगाब्लॉक रद्द कर दिया है. मध्य Railwayने Passengers से सहयोग करने की अपील की है.
/राजबहादुर
