
चंडीगढ़, 19 सितंबर . Haryana सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लिया है. सरकारी कर्मचारियों को पीपीपी मोड में चलने वाले जिला अस्पतालों में अब चार बड़ी स्वास्थ्य सेवाएं बिना कैश के ही मिल पाएंगी.
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने Tuesday को आदेश जारी कर दिए हैं. Haryana सरकार द्वारा कर्मचारियों व पेंशन भोगियों के लिए कैशलैस सुविधा की शुरूआत की गई है. विभाग द्वारा सभी सिविल सर्जनों को जारी आदेशों में कहा गया है कि सेवा प्रदाताओं को जिला अस्पतालों में पीपीपी मोड (सीटी स्कैन, एमआरआई, डायलिसिस और कैथ लैब) के तहत प्रदान की जाने वाली सभी सेवाओं के लिए Haryana सरकार के कर्मचारियों के लिए कैशलैस रहित सेवाएं प्रदान की जाएं.
