
गोरखपुर, 18 सितंबर . मेसर्स तत्वा प्लास्टिक पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड की गीडा सेक्टर 26 में नवनिर्मित फैक्ट्री का उद्घाटन करने के बाद Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने फैक्ट्री परिसर का निरीक्षण कर उत्पादन प्रक्रिया का जायजा लिया. फैक्ट्री परिसर में आयोजित समारोह में Chief Minister ने उद्योग लगाने के लिए तत्व प्लास्टिक के प्रबंध निदेशक गगन गोयल को बधाई देते हुए कहा कि सरकार ने निवेशकों के लिए सुरक्षा का वातावरण दिया है. साथ ही निवेशकों की सुविधा के लिए कई प्रकार के प्रावधान किए हैं.
Chief Minister योगी ने फैक्ट्री प्रबंधन से अपील की कि वे कार्मिकों के प्रति परिवार की भावना रखें, इससे बेहतरीन परिणाम आएंगे. उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि कम समय मे उद्योग लगाने के साथ ही जल जीवन मिशन के लिए पाइप आपूर्ति भी शुरू कर दी गई है.
इस अवसर पर महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, विधायक श्रीराम चौहान, महेंद्रपाल सिंह, डॉ विमलेश पासवान, भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, प्रशासन व गीडा के अधिकारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
लगेंगे 102 उद्योग, 900 करोड़ का होगा निवेश
गीडा सेक्टर 26 में आयोजित समारोह में Chief Minister योगी की मौजूदगी में 97 निवेशकों-उद्यमियों को 102 भूखंडों का आवंटन पत्र वितरित किया गया. 14 निवेशकों को भूखंड आवंटन पत्र Chief Minister के हाथों से प्राप्त हुआ. इन 102 भूखंडों पर अलग अलग यूनिट लगने से करीब 900 करोड़ रुपये का निवेश होगा और निवेश के धरातल पर उतरने से करीब 4500 लोगों को रोजगार मिल सकेगा.
/डॉ. आमोदकांत/पदुम नारायण
